मथानिया व बाप में कॉलेज भवन होंगे इसी साल तैयार https://ift.tt/3pC3HMA

मथानिया क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए नई सौगात लेकर आएगा। भेंसेर कोटवाली रोड पर कन्या महाविद्यालय बनेगा। सरपंच ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली भवन का शिलान्यास किया। 6 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत भवन बनने के बाद यहां कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी। वहीं, बाप के राजकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट को भी उनका कॉलेज भवन मिल जाएगा। रिण रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास 6 करोड़ की लागत से भवन निर्माणाधीन हैं। भवन का 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
College buildings will be ready in Mathania and Baap this year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mds6JR

Comments