सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ आयोजित https://ift.tt/3o4exdP

पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को मानस सत्संग परिवार द्वारा स्थानीय नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का सामूहिक संगीतमय पाठ संयोजक जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

मानस प्रेमियों ने मंगलाचरण, हनुमानजी का लंका प्रस्थान , हनुमान -विभीषण संवाद , सीता - त्रिजटा संवाद , अशोक वाटिका का विध्वंस , अक्षय कुमार का वध ,हनुमान -रावण संवाद ,श्रीराम -हनुमान संवाद, लंका दहन तथा श्रीराम गुणगान की महिमा आदि सुंदरकाण्ड के प्रेरक प्रसंगों को सुर-लय -ताल के बीच विभिन्न राग -रागिनियों में पाठ किया। इस अवसर पर हारमोनियम पर शंकरलाल चतुर्वेदी, ढोलक पर पुखराज एवं मंजीरे रामस्वरूप वैष्णव ने संगत दी। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा ,श्री राम स्तुति, रामायण जी की आरती की गई।

इस अवसर पर नेमीचंद मित्तल, हीरालाल सोनी, सुखदेवराम खिलेरी, रामकुमार भाटी, बनवारीलाल कुमावत, सत्यनारायण पारीक, शिव भगवान अग्रवाल, नयन अग्रवाल, रामस्वरूप मोदी, मनोज व्यास, गंगाधर सोनी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, स्नेहा शर्मा, सविता तापड़िया, ललिता पित्ती, सोहनी पाटोदिया, किरण वैष्णव, इंदिरा आसोपा ने पाठ किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Music lesson of Sunderkand organized


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aRAZDj

Comments