मलमास में भी हाउसिंग बोर्ड की सम्पत्तियां खरीदने के लिए क्रेताओं का उत्साह बरकरार है। इस बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन और अपनी दुकान- अपना व्यवसाय योजना में 246 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे बोर्ड को 31.50 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया की हाउसिंग बोर्ड की आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियां मलमास और कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस बुधवार को 221 आवासीय सम्पत्तियां और 25 व्यावसायिक सम्पत्तियां बिकीं।
जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 32 सम्पत्तियां बिकी, जिससे बोर्ड को 6.67 करोड़ रूपए का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 50 सम्पत्तियां 6.64 करोड़ रूपए में बिकी, कोटा वृत्त में 29 सम्पत्तियां 1.83 करोड़ रूपए में बिकी, बीकानेर वृत्त में 88 सम्पत्तियां 8.45 करोड़ रूपए में, उदयपुर वृत्त में 24 सम्पत्तियां 4.68 करोड़ रूपए में और अलवर वृत्त में 23 सम्पत्तियां 3.24 करोड़ रूपए में बिकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rK8xtc
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...