अजमेर विकास प्राधिकरण बाेर्ड की 17वीं बैठक 4 जनवरी काे अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में हाेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से अजमेर रीजन के लिए नए मास्टर प्लान काे लागू करने पर चर्चा हाेगी। इसके अलावा विकास से जुड़ें अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हाेगी। एडीए आयुक्त रेणु जयपाल के निर्देशानुसार बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सचिव किशाेर कुमार ने प्रारंभिक रूप से बैठक का एजेंडा जारी किया है। इसमें अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से शामिल किए जा सकते हैं। बैठक में सबसे पहले 16 वीं बैठक में लिए गए प्रस्तावों की पुष्ट की जाएगी।
ये रहेंगे प्रमुख बिंदु
- अजमेर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अजमेर रीजन के क्षेत्र का मास्टर डवलपमेंट प्लान बनाकर लागू करने बाबत चर्चा की जाएगी।
- पृथ्वीराज नगर एवं विजयाराजे सिंधिया योजना में पेयजल सुविधा के लिए प्रभारी भूमि जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग को पंपिंग स्टेशन के लिए लगभग 3000 वर्गमीटर भूमि निशुल्क आवंटन करने हेतु प्रस्ताव।
- अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दीपावली के अवसर पर प्राधिकरण में कार्यरत कार्मिकों को तदर्थ बोनस/उपहार का अनुमोदन कराने हेतु।
- प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ऊंटड़ा के लिए भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (अजमेर मंडल कार्यालय) अजमेर को रिफ्यूल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) हेतु भूमि आवंटन बाबत प्रस्ताव पर चर्चा।
- पत्रकारों को पूर्व में आवंटित भूखंडों को अन्य कॉलोनियों में स्थानांतरित करने संबंधी प्रकरण पर चर्चा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381JlGw
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...