(पूनम विश्नोई). भारतमाला ग्रीन इकॉनोमिक कॉरिडोर यानी देश का पहला सिक्सलेन हाइवे। यह जोधपुर जिले में 136 किमी लंबा निकलेगा। 2021 में यह अपने स्वरूप में आ जाएगा। जिले में बापिणी, ओसियां, तिंवरी, घंटियाली और बालेसर क्षेत्रों के गांवों से यह निकल रहा है।
यहां बड़े-बड़े टीलों को काटकर यह हाइवे बनाया जा रहा है। ग्रामीण इसे देखने पहुंच रहे हैं। ओसियां के पास एक सर्किल भी बनाया जाएगा। इसके दोनों ओर 5 फीट की दीवार बनाई जाएगी। अमृतसर से जामनगर तक 1300 किमी की दूरी में जोधपुर जिले की 136 किमी लंबाई शामिल है।
सिक्सलेन पर चढ़ने जिले में सिर्फ तीन पुल होंगे
जोधपुर जिले में 3 पुल बनाए जाएंगे। पहला लक्ष्मण नगर में दूसरा में ओसियां में सर्किल और तीसरा बालेसर के ढांढणिया में जंक्शन बनेगा।
ओसियां सरहद में दो किमी की परिधि में बनेगा सर्किल, फलोदी स्टेट हाइवे से जुड़ेगा
बापिणी तहसील के खारिया, प्रतापनगर,चौहानों का बेरा, सियोल नगर, श्री लक्ष्मण नगर, समराथलपुरा, श्री कृष्णनगर, श्री रामनगर, इशरू,बेदु, बापिणी खुर्द, भादा, कड़वा, जाटों की ढाणी हनुमान सागर, मोटानिया नगर, लाखेटा, पडासला, मोरली नाडी महादेव नगर, भिंयाडिया, भीकमकोर,सिरमंडी, श्रीरामनगर, खाबड़ा खुर्द, खाबड़ा कला, बेरड़ों का बास, वीर तेजानगर,बाना का बास, डउकियों का बास, चंडालिया, गगाड़ी, ताजनगर व बालेसर के आगोलाई, बाबा रामदेव नगर, भानगढ़, बिराई, देवगढ़, ढाढ़निया भायला, ढाढ़निया सासन, घुडियाला, गोकुलनगर, हनुमानपुरा, हिंगलाज नगर, झकरसर, खुड़ियाला, मोटलजी का बास, मुकनसर, विजयनगर होकर यह हाइवे गुजरेगा।
एक नजर में सिक्सलेन हाइवे
- 16655 करोड़ की लागत
- 200 से ज्यादा फ्लाई ओवर व अंडर पास
- 1000 पैदल व कैटल अंडर पास, 32 छोटे व बड़े पुल
- 221 छोटे पुलिया
- 20 मेजर जंक्शन
- 10 ट्रक पार्किंग
- 18 विश्राम स्थल
- 100 प्रति घन्टा स्पीड की पहली बार अनुमति मिलेगी
- 500 मीटर की दूरी पर बनेगा क्रॉसिंग व अंडर पास
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n1RC1l
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...