लगातार चौथे दिन न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे, शीतलहर से बढ़ी सर्दी, गलन बरकरार https://ift.tt/2MrUV5H

शहर में गुरुवार को ठंड का असर बरकरार रहा। न्यूनतम पारा लगातार चार दिन बाद भी 10 डिग्री से कम पर बना रहा। गुरुवार को न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री पर रहा। हवाओं के साथ-साथ गलन ने शहरवासियों को ठिठुरन तक महसूस करवाई।
अलसुबह तेज ठंड रही और ओस भी गिरी। सूर्योदय के बाद से धूप भी तल्ख रही, मगर हवाओं के कारण मौसम में गलन भी लगातार जारी रही। इससे ठंड का असर तेज रहा।

दोपहर में शहरवासियों ने ठंड से बचने के लिए धूप का सहारा लिया। सूर्यास्त के बाद मौसम में वापस सर्दी का असर तेज होने लगा। शहरवासियों ने अलाव तापकर ठंड से बचाव किया। रात में लोग घरों में दुबक गए और ठंड से बचाव किया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम पारा 21.5 तथा न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 56 और शाम की आर्द्रता 28 प्रतिशत रही। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को न्यूनतम पारे में 0.4 डिग्री की गिरावट रही।


मौसम विभाग का अनुमान: आगामी दो तीन दिनों तक पारे में बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है। सर्दी का असर तेज रहेगा।
अधिकतम एवं न्यूनतम पारा
तारीख अधिकतम न्यूनतम

  • 28 दिसंबर 21.3 5.0
  • 29 दिसंबर 20.5 4.0
  • 30 दिसंबर 20.1 6.8
  • 31 दिसंबर 21.5 7.2

पाला से फसलाें को नुकसान बचाव के लिए बताए उपाय

जिले में शीतलहर का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड से रबी की फसलों में पाला पड़ने की आशंका जताई जा रही है। कृषि विभाग ने काश्तकारों को पाला से फसलों को बचाने के लिए रासायनिक व जैविक उपाय करने के लिए कहा है।
जिले में गेहूं, चना, जाै और सरसों सहित विभिन्न फसलों की बुवाई चल रही है।

जिले में इस बार 2 लाख 61 हजार हैक्टेयर में रबी की फसलों की बुवाई होनी है। इसमें से अब तक 2 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 50 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, 22 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जौ, 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में चना, रबी दलहन 1 लाख 4 हजार 724 हेक्टेयर, सरसों 45 हजार हेक्टेयर और तारामीरा 7 हजार हेक्टेयर सहित विभिन्न सब्जी आदि की बुवाई का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें से अधिकांश का लक्ष्य पूरा होने को है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cold for the fourth consecutive day, below 10 degrees, cold wave increases, melting persists


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JDj6No

Comments