झाड़ियों में शिकंजे में फंसा पैंथर, टीम ने निकाला; शिकारियों की कारगुजारी होने का शक, जांच शुरू https://ift.tt/3moscvD

सुखपुरा क्षेत्र में सोमवार को एक पैंथर झाड़ियाें में फंस गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियाें ने उसे निकालने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। वन अधिकारियाें ने बताया कि खदान क्षेत्र में पैंथर ने मांद बना रखी है। इसके पास ही श्मशान भूमि में उगी घनी झाड़ियाें में साेमवार काे पैंथर फंस गया। फोरेस्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्रामीणाें ने इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय में दी।

माैके पर फंसे पैंथर काे निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू किया गया, लेकिन प्रयास सफल नहीं हाे सके। बाद में काेटा से रेस्क्यू टीम बुलवाई गई, जाे देर शाम पहुंची। इस टीम ने पैंथर काे ट्रेंक्यूलाइज किया और झाड़ियाें से बाहर निकाला। पैंथर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में काेटा से आई रेस्क्यू टीम पिंजरे में बेहाेश पैंथर काे अपने साथ ले गई।
रेंजर दशरथ सिंह ने बताया कि पैंथर का पंजा एक लाेहे के शिकंजे में फंसा होना पाया गया है। विभाग इसकी जांच कर रहा है कि यह शिकंजा काश्तकार ने लगाया है किसी या शिकारी ने लगाया है। कोटा से आई टीम ने पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज व प्राथमिक उपचार कर रेस्क्यू किया। पैंथर नयानगर वनखंड से सुखपुरा पहुंचा है। कोटा की टीम पैंथर को कोटा अभयारण्य ले गई। जहां उपचार किया जाएगा। इस दाैरान कोटा के डॉ. सिंह, देवेंद्र जातावत सहित वनकर्मी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panther trapped in bushes, team pulled out; Suspicion of predators working, investigation started


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jsxrfc

Comments