कोतवाली थाना क्षेत्र में गोपालनगर स्थित एसएस फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार रात लूट की नीयत से आए आधा दर्जन बदमाशाें ने पेट्राेल पंप के एक कमरे के कांच व चार बाइक में तोड़फोड़ की।पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पंप के मालिक शशि झंवर ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बे दो कार में आधा दर्जन से अधिक युवक हथियारों से लैस होकर आए।
पंपकर्मियों से गाली-गलौच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक कमरे में मौजूद पंपकर्मी गोवर्धनलाल जाट, प्रभु,चंद्रप्रकाश ने कमरे को अंदर से बंद चिल्लाना शुरू किया।हमलावरों ने कमरे को खोलने के लिए कांच फोड़ दिए। पंप पर खड़े चार दुपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के आने पर हमलावर भाग गए। पंप मालिक शशि झंवर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। झंवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने राहुल सेन, सुरेश रेगर सिरड़ी, लोकेश सालवी सुरजना, राजवीर गुर्जर, हिम्मत धाकड़ पालछा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39qFP9T
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...