मेघवाल समाज की ओर से अरनिया जोशी और कृपारामजी की खेड़ी के युवा पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया ने बताया कि समाज में अंधविश्वास चरम पर है। समाज में शिक्षा के प्रति जागृति कम है। मृत्युभोज और सामाजिक कार्यक्रम में फिजूलखर्ची की जाती है। इनको रोकने के लिए मेघवाल समाज के युवाओं आगे आना चाहिए। राजस्थान युवा मेघवाल समाज सुधार सोसायटी का गठन करने के लिए बैठक रखी गई। मुख्य अतिथि दीनदयाल कमाली थे। अध्यक्षता राकेश कमाली ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मृत्युभोज, बाल विवाह नहीं किया जाए।
बच्चों को शिक्षा दिलाई जाए अरनिया जोशी युवा मेघवाल समाज अध्यक्ष पद पर अरविंद कमाली, उपाध्यक्ष राकेश कमाली को मनोनीत किया। कृपारामजी की खेड़ी अध्यक्ष पद पर सुरेशचंद्र कमलवा, उपाध्यक्ष उदयलाल मेघवाल को मनोनीत किया। बैठक में भैरूलाल मेघवाल, भैरूलाल मेघवाल खेड़ी, ओंकारलाल मेघवाल, दीनदयाल मेघवाल, प्रकाशचंद्र मेघवाल, निरंजन कुमार, ललित कुमार, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, सुरेशचंद्र आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vn0d3v
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...