राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए 43 प्रमुख बस स्टैंड पर एलईडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध करवाएगा। राइकाबाग रोडवेज बस स्टैंड भी इसमें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज के सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के अधीन प्रमुख 43 बस स्टैंड पर 55 इंच की लगभग 400 एलईडी टीवी लगवाकर बस स्टैंड पर केंद्रीय बस इन्क्वायरी सिस्टम के माध्यम से बसों के आवागमन व समय सारिणी की सूचना दी जाएगी।
राजस्थान राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा खुली निविदा के माध्यम से विज्ञापन एजेंसियों से प्रस्ताव मांग कर फर्म का चयन करेगी। फर्म स्वयं की लागत पर एलईडी टीवी स्थापित करेगी। फर्म को समय सारिणी के प्रदर्शन के साथ-साथ वाणिज्यिक विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार होगा। जिससे वह अपनी लागत निकालने के साथ-साथ प्रतिमाह एक निर्धारित राशि का भुगतान करेगी। इस परियोजना से रोडवेज पर कोई वित्तीय भार नही पड़ेगा। इसके साथ में राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JsQJRt
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...