बालाजी मंदिर में सवामणी में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद, हीरामल भक्तों ने दी रात भर नेहड़ा भजनों की प्रस्तुतियां https://ift.tt/3oGCqcl

नौरंगपुरा में सुनारी के जमादा जोहड़ी के बालाजी मंदिर में शनिवार को सवामणी का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चूरमे का प्रसाद चढ़ा कर जोत ली। सरपंच कमला भावरिया के नेतृत्व में महिलाओं ने गीत गाए। प्रसाद चढ़ा कर मन्नत मांगी।

उसके बाद सवामणी में नौरंगपुरा, सुनारी, जमादा जोहड़ी, बगड़िया की ढाणी, सेफरागुवार, चक जोधपुरा, हरिपुरा के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात को हीरामल भक्तों ने नेहड़ा भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों में बालाजी महाराज की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया, शीशराम, नंदलाल, हरचंद, बीरबल, गुरुदयाल, सुभाष सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

पचलंगी के गोपीनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा पर रात्रि सवा 12 बारह बजे गोपीनाथजी मंदिर में सवा मण खीर का पुजारी अशोक दास स्वामी के नेतृत्व में भोग लगाया गया। रात्रि में निदेशक सुनील गोयल, अनिल गोयल, पुजारी अशोकदास ने 108 मनु का पाठ किया गया। रात्रि में कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। शनिवार सुबह महाराज बुद्धि प्रकाश के सानिध्य में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पचलंगी काटलीपुरा, झडाया नगर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंडावा. बालाजी मंदिर भारू में शरद पूर्णिमा पर पुजारी महीपाल स्वामी के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। अध्यापक रामावतार सैन ने बताया कि मदनलाल महीपाल एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गायक सुभाष चन्द्र ‍पूनिया, विद्याधर स्वामी, गोपाल कृष्ण आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान चन्द्रमा की रोशनी में रखी खीर का बालाजी को भोग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। तेतरा के रघुनाथ मंदिर में भोग लगाने के बाद खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

सौंथलिया टंकी के पास बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित जितेंद्र इंदौरिया ने बताया कि गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान भागीरथ चावला, राजेन्द्र सनोदिया, मुकेश किलानिया, सत्यनारायण शर्मा एवं भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति दी। पंडित मुरारी लाल शर्मा के सानिध्य में बालाजी महाराज के भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया।

खेतड़ी नगर. मंदिरों में शुक्रवार देर रात खीर का भोग लगाया गया। केसीसी के सनातन धर्म मंदिर, जगदंबा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर, रोड वाले बालाजी मंदिर, थर्ड सेक्टर स्थित सेन समाज के नारायणी माता मंदिर में धवल चांदनी में खीर का भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया। सनातन धर्म समिति अध्यक्ष सीमाचलम, उपाध्यक्ष राजेश ढंडेल के सानिध्य में पंडित सुमन तिवाड़ी ने रात बारह बजे खीर का भोग लगाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devotees took offerings at the Balaji temple in Sawamani, Hiramal devotees gave presentations of Nehru hymns throughout the night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMUOO7

Comments