राम के राजतिलक के साथ मूक रामलीला का समापन https://ift.tt/3mzvRpU

कस्बे में एक पखवाड़े से कोरोना की गाइड लाइन की पालना के साथ चली मूक रामलीला का शनिवार को भगवान राम के राजतिलक के समापन हो गया। लीला मैदान पर पहले भरत राम के मिलाप की लीला करवाई गई।

पंडित सुनील शास्त्री ने मंत्रोचार के बीच भगवान राम का राजतिलक किया। लीला के सभी कलाकर स्वरूप में सजे हुए राज ठिकाने की परंपरा के अनुसार गढ़ में गए जहां पोद्दार परिवार ने पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर आत्माराम दाधीच, महेंद्र पारीक, श्याम सुंदर भानीपुरावाला, अशोक माटोलिया आदि मौजूद थे। रामलीला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील नवहाल ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार इतिहास में पहली बार 15 दिन की लीला का आयोजन सूक्ष्म रूप से किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Silent Ramlila concludes with Ram's coronation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XmwjJ

Comments