लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में ‘स्तनपान एवं पूरक आहार’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि मां व शिशु का बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में चल रहे सुपोषित मां अभियान को राष्ट्रीय अभियान बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे।
बिरला की प्रेरणा से करीब नौ माह पूर्व सुपोषित मां अभियान प्रारंभ हुआ था। अभियान के तहत चिह्नित किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 17 किलो की पोषण किट उपलब्ध करवाई जाती है। उन्हाेंने कहा कि अब पोषण किट्स के साथ यह पुस्तक भी गर्भवती महिलाओं व नव प्रसूताओं को वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डाॅ. सीबी दास गुप्ता ने महिलाओं को शिशु स्वास्थ्य व खानपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने किया।
अभियान के संयोजक डाॅ. विपिन योगी व डाॅ. सुनीता योगी ने बताया कि अभियान का पहले चरण के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। दूसरे चरण में पहले से अधिक महिलाओं व किशोरियों को चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक केंद्र की स्थापना भी होगी, जहां महिलाओं को चिह्नित करने के बाद उनको जांच के साथ पोषण किट व दवा का वितरण भी हो सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egagzY
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...