पंचायतीराज चुनाव : भाजपा ने मंडलों से प्रत्याशी चयन के आवेदन लिए, अब कमेटी समीक्षा करेगी https://ift.tt/380pOXC

पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्याें के चुनाव काे लेकर मुख्य राजनीतिक दलाें भाजपा-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है, इसी बीच बीटीपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। भाजपा ने उम्मीदवाराें के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं से चर्चा में जुटे रहे।

इधर, बीटीपी ने भी जिला-तहसील स्तर पर प्रभारी बनाकर उम्मीदवाराें के चयन की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि पंचायती राज चुनाव में श्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन हो, इसके लिए संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवाराें काे शनिवार तक आवेदन देने

काे कहा था। इसमें पंचायत समिति सदस्य के लिए गिर्वा मंडल में 15 और बड़गांव मंडल में 29 आवेदन और जिला परिषद सदस्य के लिए छह आवेदन पत्र मंडल अध्यक्षाें और प्रभारियाें ने जमा करवाए। इन आवेदनाें की समिति समीक्षा कर प्रत्याशी तय करेगी। इस दौरान जिला संयोजक प्रमोद सामर, महामंत्री डॉ. किरण जैन आदि मौजूद थे।
बीटीपी ने हर जगह प्रत्याशी उतारने पर की चर्चा : बीटीपी प्रभारी सुख संपत बागड़ी और जिला अध्यक्ष प्रकाश पार्गी की अध्यक्षता में शनिवार काे बैठक हुई। इसमें प्रदेशभर में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्याें की सीटों पर बीटीपी के प्रत्याशी उतारने पर चर्चा हुई। बैठक में जिला स्तर, तहसील स्तर, विधानसभा स्तर, पंचायत समिति और पंचायत स्तर पर पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए। साथ ही उम्मीदवाराें के लिए सुझाव मांगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panchayat Raj Election: BJP applied for candidate selection from Mandals, now committee will review


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385fZHX

Comments