इंदिरा की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती मनाई https://ift.tt/380DKk3

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट, सूचना केन्द्र तथा कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

कांग्रेस कमेटी की ओरसे सुबह 10.30 बजे कांग्रेस कार्यलय में गाेष्ठी हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता के लिए बलिदान दिया। प्रधानमंत्री रहते देशहित में कई फैसले लिए। पाकिस्तान से युद्ध कर बांग्लादेश को आजाद कराया। 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया।

बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश में निवेश का रास्ता खोला। वहीं दूसरी और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सारी रियासतों का एकीकरण किया। राजीव गांधी स्टडी सर्कल की ओर से सरदार पटेल की जयंती तथा इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार हुई। जिसकी अध्यक्षता सर्कल प्रभारी राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. सतीश कुमार राय ने की। डॉ. अनुज विलियम ने बताया कि मुख्यवक्ता उच्च शिक्षा परिषद जयपुर के उपाध्यक्ष डाॅ. डीएस चूड़ावत, काेटा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आरके उपाध्याय, उपकुलसचिव आरटीयू डाॅ. गुलाब नबी, सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ संजय भार्गव, प्रो. गोपाल सिंह आदि ने संबाेधित किया।

मानव कल्याण समिति ने मां भारती विद्यालय महावीरनगर में पटेल जयंती मनाई। आरएसी द्वितीय बटालियन में बटालियन कमांडेन्ट जय यादव एवं डिप्टी कमांडेन्ट पवन कुमार जैन के नेतृत्व में करीब 220 अधिकारियों व जवानों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ व शपथ समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर दौड़ व मार्च पास्ट का आयोजन कर मुख्यालय अमर निवास पहुंची।

जहां कमांडेन्ट ने सभी को राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ दिलाई। इधर, कोटा डिआईजी रविदत्त गौड़ एवं ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने भी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ दिलाई। जिला सर्वोदय मंडल की ओर से गुमानपुरा शाखा कार्यालय पर पटेल जयंती व इंदिरा गांधी का बलिदान मनाया गया। जेडीबी आर्ट़्स काॅलेज में ऑनलाइन व्याख्यान हुआ।

स्कूल, काॅलेज में भी हुए कार्यक्रम

आरटीयू काेटा में शनिवार काे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कुलपति प्राे. आरए गुप्ता ने पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अधिकारी, कर्मचारियों को देश की सुरक्षा, एकता, अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस दाैरान डीन प्रो. बीपी. सुनेजा, प्राे. अनिल के माथुर, प्राे. डीके पलवालिया, कुलसचिव सुनीता डागा, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर धीरेंद्र माथुर आदि माैजूद रहे। {विज्ञाननगर स्थित जन शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। अध्यक्ष आरपी गुप्ता, विशेष अधिकारी राजीव मल्होत्रा, हरीश शर्मा ने भी संबाेधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Celebrated Indira's death anniversary and Patel's birth anniversary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TUmDbL

Comments