गुर्जर आंदाेलन के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट पर है। हाइवे और खासकर गुर्जर बाहुल्य क्षेत्राें में पुलिस विशेष चाैकसी रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में सभी जिलाें के पुलिस अधीक्षकाें काे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अजमेर जिले में गुर्जर समाज के संगठनाें और कार्यकर्ताओं की निगरानी की जा रही है। हाइवे पर वाहनाें की चेकिंग बढ़ा दी गई है।
शनिवार काे पूर्व पार्षद नाैरत गुर्जर के नेतृत्व में डाक बंगले में समाज के लाेगाें की बैठक की गई। बैठक में निर्णय किया गया कि मांगे पूरी हाेने तक समाज आंदाेलन के लिए तैयार है। अजमेर जिले के ग्रामीण इलाकाें में भी गुर्जर समाज के लाेगाें की बैठकें हुई हैं।
शनिवार काे अजमेर जिले में कहीं भी आंदाेलन की गतिविधि नहीं हुई, रात में जगह-जगह नाकेबंदी
जिला पुलिस की ओर से सभी गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पुलिस को अलर्ट किया गया है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन की पालना हर हाल में की जाए और कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखा जाए। सरकार के निर्देशों की पालना होगी। गौरतलब है कि गुर्जर आंदोलन के नेता कर्नल बैंसला ने गुर्जर आरक्षण को प्रदेश भर में शनिवार से चक्का जाम की घोषणा की गई है। हालांकि शनिवार काे जिले में कहीं भी आंदाेलन की गतिविधि नहीं हुई।
डाक बंगले में आंदाेलन की रूपरेखा तैयार, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निर्देश की पालना हाेगी
पूर्व पार्षद नाैरत गुर्जर ने बताया कि शनिवार काे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों की बैठक डाक बंगले में आयोजित हुई, बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य नाैरत गुर्जर ने बताया की मांगे पूरी नहीं हाेने पर गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आदेशानुसार आंदोलन के लिए तैयार हैं।
बैठक में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष नाथूलाल बजाड़, संरक्षक नारायण फामडा, सवाईभोज मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरचंद खटाना, वरिष्ठ गुर्जर नेता रमेश धाभाई, गुर्जर नेता सौरभ बजाड़ ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है।
इसकी लड़ाई में पूरा समाज एकजुट है। जब तक कर्नल बैंसला व सरकार के बीच सकारात्मक बातचीत से मांगो का हल नहीं हो जाता जब तक आंदाेलन के लिए तैयार हैं। बैठक में रमेश धाभाई, नारायण फामडा, दीपक गरड़, सोनू गुर्जर, विष्णु आदि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oK7WGi
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...