एमबीएस अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से हुई महिला की मौत के मामले में जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कापरेन के रघुराजपुरा निवासी पार्वती (42) को 25 अक्टूबर को एमबीएस में भर्ती किया था। उसे लकवे की शिकायत थी। प्रेम नगर निवासी महिला के भाई सुरेंद्र कुमार मीणा का आरोप है कि 2.00 बजे जब बहन पार्वती की तबीयत खराब होने लगी डॉक्टर को मॉर्निंग स्टाफ को बार-बार कहा, लेकिन किसी ने लगभग 6 घंटे उसकी सार संभाल नहीं ली।
ऐसे में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पार्वती के बेटे मोहित ने नयापुरा थाने में भी शिकायत दी है जिसमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, उपाधीक्षक डॉ. समीर टंडन ने बताया कि महिला की मौत की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बना दी है। कमेटी 3 दिन में रिपोर्ट देगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y6zxG
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...