कोरोना जागरूकता रैली निकाली, नो मास्क-नो एंट्री का दिया संदेश https://ift.tt/2TGIK5d

नगरपालिका में शुक्रवार को रंगोली सजा कर नो मास्क-नो एंट्री का संदेश दिया गया। इसके बाद ईओ राकेश कुमार के निर्देशन में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई।

आमजन से समझाइश करते हुए मास्क ही जीवन रक्षक टेबलेट, मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, बिना मास्क बाहर न जाएं तथा अभी मास्क ही वैक्सीन का संदेश दिया गया। मुख्य बाजार में मास्क वितरित किए गए। पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह, समाजसेवी कैलाश चोटिया, अनु महर्षि, महेंद्र सराफ, ओमी पंडित,
भूपेश पारीक, एएसआई कैलाश सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona awareness rally held, no mask - no entry given message


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323itCy

Comments