भुवाणा से नाथद्वारा की तरफ जा रहे टैंकर में अचानक एलपीजी गैस का रिसाव हाेने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने टैंकर काे सुनसान जगह ले जाकर दमकल कर्मियाें की मदद से तीन घंटे तक रिसाव राेकने की काेशिश की लेकिन रिसाव पूरी तरी रूका नहीं। इसके बाद दमकल की एस्काॅर्टिंग में टैंकर काे साकराेदा स्थित गैस प्लांट ले जाया गया।
इस दाैरान एहतियात के लिए कुछ समय हाइवे पर यातायत बंद कर दिया गया। इससे हल्का जाम भी लग गया। पुलिस के अनुसार टैंकर चालक सवाई माधाेपुर निवासी किशन सिंह इंडेन कंपनी का एलपीजी से भरा टैंकर अहमदाबाद से अजमेर ले जा रहा था। शनिवार दाेपहर टैंकर सुखेर थाने के पास से गुजरा ताे वहां एलपीजी गंध फैल गई। थाने के बाहर खड़ी पुलिस काे भी गंध आई और लाेगाें ने भी शिकायत की।
इस पर थानाधिकारी आईपीएस प्राेबेशनर रंजीता शर्मा सहित थाने के वाहनाें ने टैंकर का पीछा किया। थानाधिकारी ने माइक से अनाउंस कर ड्राइवर काे टैंकर एकांत जगह राेकने काे कहा, लेकिन घबराहट के कारण ड्राइवर ने टैंकर हाइवे पर ही खड़ा कर दिया। फिर पुलिस ने समझाइश कर टैंकर काे एस्काॅर्ट करते हुए अमरख महादेव मंदिर के क्षेत्र में पहुंचाया।
वहीं माैके पर दमकल भी पहुंची और चालक की सहायता से टैंकर के ऊपरी हिस्से में हाे रहे रिसाव काे बंद करने का प्रयास किया। रिसाव कम ताे हुआ पर पूरी तरह बंद नहीं हुअा। साकराेदा स्थित इंडेन प्लांट से भी सूचना पर टीम माैके पर पहुंची और प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। इस दाैरान दमकल लगातार पानी का छिड़काव करती रही। तीन घंटे की मशक्कत
के बाद दाे दमकल की एस्काॅर्टिंग में टैंकर काे प्लांट तक सुरक्षित पहुंचाया जहां टैंकर काे खाली किया गया। थानाधिकारी रंजीता शर्मा ने बताया कि थाने का जाब्ता, दमकल और एक्सपर्ट समय पर माैके पर पहुंचे। एहतियात के लिए टैंकर काे शहर के बाहर रुकवाया ताकि काेई अनहाेनी न हाे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HWq5zu
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...