नगर में व्यापारी से 61 हजार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार https://ift.tt/2TE4UVH

पुलिस ने तीन दिन पूर्व कस्बे के डीग रोड पर फुटवियर व्यापारी के साथ कट्टे का भय दिखाकर मारपीट कर 61 हजार रुपए नगदी लूट की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सुबेदीन पुत्र ईशव मेव निवासी आसीना का वास थून, अब्बास व सकील पुत्र फत्ते मेव निवासी विडगवा को डीग निवासी राजकुमार वैश्य के सीने पर कट्टा रखकर 61 हजार रुपए की नगदी लूटने के आरोप में बापर्दा गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि डीग के तेलीपाड़ा निवासी राजकुमार वैश्य 28 अक्टूबर की शाम साढ़े 6 बजे नगर, खेडली से फुटवियर की उधारी के पैसे लेकर बाइक से वापिस डीग लौट रहा था। तभी कस्बे के डीग रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तीन बदमाशों ने उक्त व्यापारी के आगे बाइक लगा दी। और उसके सीने पर कट्टा रख बाइक से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

साथ ही तीनों बदमाश राजकुमार से 61 हजार रुपए की नगदी से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए। उक्त मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई कुंवर सिंह ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तीनों आरोपियों को एक बाइक सहित गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ULunJ

Comments