अजमेर जिले में शनिवार काे 120 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में इसी के साथ देर शाम तक काेराेना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 671 हाे गई। पिछले एक सप्ताह से अजमेर में प्रतिदिन साै से अधिक काेराेना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।
शनिवार काे 1010 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई। सबसे बड़ी राहत यह है कि बीते दाे दिन में अजमेर जिले में एक भी काेराेना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान माैत नहीं हुई है। अब तक 318 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
जेएलएन अस्पताल : कोरोना अपडेट
- जेएलएन के काेविड वार्ड में 120 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। आइसाेलेशन वार्ड में 66 पॉजिटिव और सस्पेक्ट वार्ड में 55 मरीजों का इलाज चल रहा है।
- संक्रमित मरीजों में 82 पुरुष व 38 महिलाएं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320KRFk
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...