कोरोना मरीज 11 हजार के पार, राहत-312 एक्टिव पेशेंट बचे https://ift.tt/2TIPW0x

शहर में काेराेना मरीजाें का आंकड़ा शनिवार काे 11 हजार पार हाे गया। राहत की बात ये है कि अब एक्टिव केस सिर्फ 312 ही बचे हैं। काेटा में अप्रैल से शुरू हुआ काेविड का कहर अब तक जारी है, बीच में एक-दाे बार ऐसा दाैर भी आया, जब लगा कि यह बीमारी काेटा में अंतिम दाैर में है। लेकिन फिर से केस बढ़ने लग गए। इसलिए इस बार भी चिकित्सा विभाग फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। केस भले ही कम हाे गए, लेकिन विभाग अभी स्थिति काे पूरी तरह सामान्य नहीं मान रहा।

काेटा में शनिवार काे 74 नए मरीज आने के साथ ही अब कुल मरीजाें की संख्या 11057 हाे गई है। हालांकि सरकारी रिपाेर्ट में काेई नई माैत नहीं दर्शाई गई है, लेकिन मेडिकल काॅलेज के सूत्राें ने बताया कि शनिवार को काेटड़ी गाेरधनपुरा निवासी 22 साल की लड़की ने इस बीमारी से दम ताेड़ा है।

अब इस बीमारी के कारण युवा भी जान गंवा रहे हैं। एक दिन पहले भी बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की माैत हुई थी, हालांकि वे बाद में निगेटिव हाे गई थी। उधर, बीजेपी में नए संक्रमित आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी नेता व अजमेर दरगाह कमेटी के चैयरमेन अमीन पठान भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्हाेंने खुद अपने साेशल मीडिया अकाउंट्स पर यह सूचना साझा की है और संपर्क में आए लाेगाें से जांच कराने काे कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMUOxB

Comments