मोरवाल मंगल भवन में 101 लोगों ने किया रक्तदान https://ift.tt/34HjfHg

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मोरवाल मंगल भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। हुतात्मा दिवस व महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रांत धर्म प्रसाद प्रमुख सीएम भार्गव, जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश शर्मा, कार्याध्यक्ष विनोद सिंघानिया, जिला सहमंत्री योगेंद्र कुंडलवाल, जिला संयोजक मनोज कुंडलवाल के सानिध्य में विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

अतिथियों ने राम दरबार व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिला प्रसार प्रमुख सुशील प्रजापति ने बताया कि गौरीशंकर जांगिड़ के परिवार के सौजन्य से आयोजित शिविर में 101 जनों ने रक्तदान किया।

इस दौरान विभाग मंत्री सतीश मिश्रा, जिला समरसता प्रमुख अजय सैनी, नगर अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर मंत्री महावीर शर्मा, नगर उपाध्यक्ष सुनील मोरवाल, रतनलाल सैनी, ज्योति प्रकाश शर्मा, सहमंत्री पंकज टेलर, बजरंग दल के नगर संयोजक सौरभ जोशी, पार्षद अशोक प्रजापति, विकास सैनी, डॉ. अशोक कुमावत, नरेश ठठेरा, दिलीप कुमावत, सुमित सैनी, हेमंत सैनी, जितेंद्र कुमावत, पवन चंदेल, योगेंद्र कुमावत, संदीप कुमावत, मोहर सिंह, मनोज कुमावत, अनिल गुर्जर, संजय स्वामी, नरेंद्र स्वामी, अरुण, वीरेंद्र शर्मा, ध्रुव, रौनक, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिविर में रक्तदान करते लोग


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kGVvZn

Comments