व्यापारी और उसके पुत्र पर अपने घर बेलवा जाते समय रात के समय धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में शनिवार को व्यापारियों ने विरोध जताते हुए अपनी दुकानें नहीं खोली। दिन भर धरना दिया। धरने के बाद शाम के समय एडीशनल एसपी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से समझाइश की। उन्होंने दस दिन में दोनों प्रकरणों का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। गौरतलब है कि शुक्रवार रात्रि में दुकानदार नवीन जैन व उनके पिता उगमराज जैन अपनी दुकान बंद करके गाड़ी में अपने घर बेलवा जा रहे थे। दुर्गावता गांव से बाहर निकलते ही सामने से बाइक पर सवार तीन चार हमलावर आए और आते ही गाड़ी आगे रोककर उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया।
जिससे दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए और हमलावर गाड़ी में रखी हुई रुपए से भरी हुई थैली लेकर भाग गए। इसकी एक रात पहले भी बालेसर कस्बे में व्यापारियों भाइयों को आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया था। दोनों ही मामलों में आरोपी पकड़ में नहीं आए। इससे व्यापारियों में रोष है।
कई गांवों से व्यापारी बालेसर पहुंचे
घटना के बाद शनिवार को सुबह बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों बेलवा, कुई इंदा, पेट्रोल पम्प, छपरा सहित आसपास के गांवों के व्यापारी व ग्रामीण बालेसर पहुंचे।
यहां ट्रैफिक गुमटी के पास टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने एक दिन पूर्व व्यापारियों की आंखो में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास करने की घटना के महज 24 घंटे बाद बेलवा गांव में पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर लूट कर रुपए से भरी थैली लूटकर ले जाने की घटना को लेकर रोष जताया। धरना स्थल पर एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़ गए।
शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ भी धरने पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता जताई। पुलिस से जरूरी कदम उठाने की मांग की।
एसडीएम, डिप्टी व एसएचओ से नहीं माने
धरना स्थल स्थल पर पुलिस उपअधीक्षक राजूराम चौधरी, बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने व्यापारियों से काफी समझाइश की व मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया मगर व्यापारी एसपी को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने इससे पूर्व में भी आश्वासन दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने अवगत कराया कि एसपी कोरोना पॉजिटिव है। एडीशनल एसपी मौके पर आ रहे हैं।
ग्रामीणों की मांगें
- स्मैक व अन्य नशे पर रोक लगाएं
- खनन क्षेत्र में वाहन चोरी रुकवाएं
- अवैध शराब की दुकानें बंद कराएं
- रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए
- बाहरी श्रमिकों का वेरीफिकेशन हो
- सीएलजी बैठक में एसपी भी आएं
पुलिस ने गठित की टीमें
एडीशनल एसपी सुनील के पंवार बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है। विधायक मीना कंवर राठौड़ व पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ कोरोना पॉजिटिव होने के चलते बालेसर नहीं आ सके लेकिन एसपी से बात कर आरोपियों को जल्द पकड़ने को कहा।
धरने में राणोसा प्रतापसिंह इंदा, बालेसर सरपंच रेवंतराम सांखला, मदनलाल जैन, रावलचंद जैन, देवनगर सरपंच भवंरलाल प्रजापत, पूर्व पं.स. सदस्य सवाईसिंह इंदा, पूर्व सरपंच पृथ्वीसिंह इंदा, पूर्व प्रधान भंवरसिंह इंदा, मदन गहलोत, अधिवक्ता लादूसिंह इंदा, महावीर जैन, कैलाशचंद सोनी, जबराराम प्रजापत, कैप्टन अमरसिंह इंदा, पूर्व रक्षा वैज्ञानिक जबरसिंह इंदा, दौलतराज जैन, रमेश कुमार जैन, पुखराज शर्मा, बजरंग शर्मा, रमेश कुमार जैन, पप्पुराम कच्छवाह, नारायणराम सांखला, चैनसिंह इंदा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
देर रात व्यापारियों की आंखों में मिर्ची डालने के दो आरोपी पकड़े
दुकान बंद करके घर जा रहे दो दो सगे भाई व्यापारियों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि 28 अक्टूबर को रात्रि दौलतराज पुत्र लाभचंद जैन व भाई महेन्द्र जैन 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया। इन्हें लूट की आशंका होते ही बाइक तेज भगाकर लुटेरों से बचे। इस मामले में पुलिस ने भोमसिंह पुत्र जबरसिंह एंव उसके सहयोगी हीरसिंह पुत्र विजयसिंह को गिरफ्तार किया है। एक बाइक भी जब्त की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kZl2gJ
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...