हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती की मौत से आक्रोशित सीकर व्यापार संघ, स्टेशन रोड़ व्यापार संघ व चांदपोल व्यापार संघ की ओर से अम्बेडकर पार्क में मोमबत्ती जलाकर युवती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस माैके पर व्यापार संघ के पदाधिकारियाें ने घटना काे अंजाम देने वाले आराेपियाें को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
इस अवसर पर मदनप्रकाश मावलिया, राधेश्याम पारीक, जसवीर भूकर, नाथूराम ओला आदि मौजूद थे। इधर, हाथरस में की घटना के विराेध में सिंहासन गांव में भी कैंडल मार्च निकाल कर मृतका काे श्रद्धांजलि दी गई। गांव के सरपंच हरीशचंद्र सोनी व गाेतम चाहिल के अनुसार आराेपियाें काे फांसी देकर पीड़ित परिवार काे न्याय मिलना चाहिए। सर्व समाज की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च के दाैरान दौरान सुरेन्द्र सिंह, एडवोकेट मुकुंद सिंह,भंवरलाल चाहिल, गणेश चाहिल, पन्ने सिंह, जोगेंद्र सहित युवा वर्ग मौजूद रहा।इसके अलावा सीकर व्यापार संघ, स्टेशन रोड़ व्यापार संघ व चांदपोल व्यापार संघ की ओर हाथरस में गैंगरेप व युवती के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।
राधेश्याम पारीक ने बताया कि अम्बेडकर पार्क में मोमबत्ती जलाकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मदनप्रकाश मावलिया, जसवीर भूकर, नाथूराम ओला आदि मौजूद थे। वहीं, हाथरस की युवती के साथ ज्यादती और हत्या के मामले में भीम सेना ने कल्याण सर्किल तक कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी। भीम सेना राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया ने मांग की है कि दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए।
जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर, भरत लूनीवाल, तहसील अध्यक्ष रघुवीर जोसवाल, कासम खिलजी, नरेंद्र, महेश, पार्षद मनीष, रोबिन वर्मा, सीताराम दानोदिया, रूपेन्द्र, रितेश दानोदिया, विष्णु दानोदिया, रहीम खान, असलम मुगल, जाट समाज अध्यक्ष छाजूराम सहित कई लोग मौजूद रहे। इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से हाथरस में गैंगरेप व युवती के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। इस अवसर पर कैंडल मार्च निकाला गया। बजरंगदल नगर संयोजक आलोक सैनी ने बताया कि सरकार ऐसा कानून पारित करें जिसमें दुष्कर्म की सजा सिर्फ फांसी हो। इस दौरान ग्राम संयोजक योगेश मलकेडा, मूलचंद बिजारणिया,मनोज शर्मा शामिल थे।
नीमकाथाना | यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में गुरुवार को खेतड़ी मोड़ पर संवैधानिक विचार मंच कई संगठनों के साथ सुबह 10 बजे प्रदर्शन करेगा। मंच के गीगराज ने बताया कि दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद यातना देकर मार दिया गया। परिवार की गैर मौजूदगी में प्रशासन ने अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के विरोध में कई संगठनों ने उपखंड अधिकारी के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में विजय माली मावंडा, बलवीर सैनी, मुकेश सोमावत, श्यामसुंदर मीणा, फतेहसिंह, महेन्द्र वर्मा आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4Ehqv
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...