मास्क नहीं तो राशन नहीं और मास्क नहीं तो बिक्री नहीं, कोरोना जागरूकता जन आंदाेलन अभियान के संबंध में आयोजित समीक्षात्मक बैठक की : एडीएम सोनी https://ift.tt/3jjEu6X

जिले में कोरोना जागरूकता अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन की सकारात्मक भागीदारी होना अति आवश्यक है। एडीएम डाॅ. गुंजन सोनी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना जागरूकता जन आंदाेलन अभियान के संबंध में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के इस

अभियान को सभी विभागों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, व्यापार मंडल व आमजन के सहयोग के समन्वित प्रयासों से कार्य योजना तैयार करके मूर्तरूप दिया जाएगा। डाॅ. गुंजन सोनी ने कहा कि 3 अक्टूबर से जिले में जन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जिन्होंने मास्क नहीं पहना है, उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी लोग स्वयं मास्क पहनें और जो नहीं पहन रहा है, उसे अवश्य टोकें ताकि कोरोना से बचाव हो सके। इस जन

अभियान में शिक्षकों, एनएसएस, एनसीसी व स्काउट से संबंध में सभी अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि व्यापारिक संगठन तय करें कि वे ग्राहकों को बिना मास्क दुकान में प्रवेश नहीं देंगे तथा मास्क नहीं तो सामान नहीं स्लोगन से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, यूआईटी सचिव डाॅ. हरीतिमा जोशी, पीएमओ डाॅ. केएस कामरा, सीएमएचओ डाॅक्टर गिरधारी लाल मेहरड़ा सहित सभी विभागों के महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not a mask, not a ration, and not a mask, not a sale, a review meeting organized in connection with Corona Awareness public campaign: ADM Soni


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30mzYx8

Comments