राेड कटिंग के मद्‌देनजर नगरपालिका काे डेढ़ कराेड़ रुपए चुकाएगा डिस्काॅम https://ift.tt/3jgx5Fg

राज्य सरकार की तीर्थ नगरी पुष्कर को विद्युत पोल लेस करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बिछाई जाने वाली अंडर ग्राउंड केबल के लिए डिस्कॉम को नगर पालिका कार्यालय में बतौर रोड कटिंग के 1.47 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि जमा करानी होगी। पालिका प्रशासन ने डिस्कॉम को रोड़ कटिंग शुल्क जमा कराने के लिए डिमांड नोटिस जारी कर दिया है।

विद्युत पोल लेस योजना के द्वितीय चरण के दौरान पुष्कर के वंचित क्षेत्रों डिस्कॉम की ओर से अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। योजना के तहत कुल 23 किमी. लंबी 11 केवी. की लाइन तथा 63 किमी. एलटी लाइन बिछाई जाना प्रस्तावित है। इसके लिए नगर पालिका सीमा में 9.4 किमी. सीसी रोड, 1.50 किमी. डामर रोड एवं 4 किमी. कच्ची सड़क खोदी जाएगी। डिस्कॉम के एईएन मोहन सिंह जादौन ने रोड़ कटिंग की अनुमति लेने के लिए गत दिनों पालिका की ईओ कीर्ति कुमावत को पत्र प्रेषित किया। इस पर ईओ कुमावत ने रोड कटिंग शुल्क का तकमीना तैयार कर डिस्कॉम को 1.47 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी कर दिया। एईएन जादौन ने पालिका की ओर से जारी किए गए डिमांड नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शीघ्र ही राशि पालिका को जमा कराई जाएगी।
पालिका ने तगारी-फावड़े किए थे जब्त
डिस्कॉम ने पालिका की बिना अनुमति सड़क खोद कर अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पालिका प्रशासन ने पिछले सप्ताह सड़क खुदाई में प्रयुक्त ठेकेदार के तगारी-फावड़े जब्त कर लिए। ठेकेदार को बिना रोड कटिंग शुल्क जमा कराए काम शुरू नहीं करने के लिए पाबंद किया था। इसके बाद ही डिस्कॉम के एईएन ने पालिका से रोड कटिंग की अनुमति मांगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgPpOu

Comments