एसपीसीजीसीए : टाॅपर्स काे दिए गाेल्ड मेडल https://ift.tt/3jgx5Fg

सम्राट पृथ्वीराज चाैहान राजकीय काॅलेज अजमेर के टाॅपर्स काे सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हाे गया है। इन सभी टाॅपर्स काे काॅलेज की ओर से आयाेजित सालाना समाराेह में गाेल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाता रहा है।
इस बार काेविड 19 के कारण समाराेह के बजाय 5-5 विद्यार्थियाें काे बुलाकर यह मेडल दिए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंगलवार से की गई। जीसीए प्राचार्य डाॅ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि जीसीए में 21 विषयाें में टाॅपर्स काे गाेल्ड मेडल दिए जाते हैं। यह मेडल हाउस एक्टीविटीज के दाैरान आयाेजित समाराेह में दिए जाने थे, लेकिन काेविड 19 के कारण सभी एक्टीविटीज बंद है।

ऐसे में सत्र 2019 के टाॅपर्स काे यह मेडल काॅलेज में बुलाकर दिए जा रहे हैं। साेशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत पांच पांच विद्यार्थियाें काे बुलाकर यह मैडल दिए जाएंगे। मंगलवार काे एमएससी फाेर्थ सेमेस्टर की छात्रा अर्चना विलियम, एमएससी बाॅटनी फाेर्थ सेमेस्टर की छात्रा अनामिका सिंह, एमएससी जूलाॅजी फाेर्थ सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा सांखला, एमएसी कैमेस्ट्री फाेर्थ सेमेस्टर के सागर दास और एमए फाइनल अंग्रेजी साहित्य की छात्रा दीक्षा दाधीच काे यह मेडल दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SaNaR4

Comments