काेविड-19 जन जागरुकता काे लेकर नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार काे पुरानी मंडी और वैशाली नगर में टीमों ने आमजन और व्यापारियों से संपर्क किया। निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि बुधवार से निगम की टीम अपने स्तर पर ड्राेन उड़ाएगी।
जिन दुकानों में लाेग बिना मास्क लगाए बैठे हाेंगे, उन पर चालान बनाने के साथ ही एक दिन के लिए दुकान सीज की जाएगी। यह नियम ठेले संचालकाें, थड़ी वालाें सहित सभी लाेगाें पर लागू हाेंगे। मंगलवार काे अभियान के तहत निगम परिसर से उपायुक्त रलावता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एमडीएसयू में दाे साै रुपए लगेगा जुर्माना: काेविड-19 से बचाव के लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी में बगैर मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परिसर में जगह जगह नाे मास्क नाे एंट्री का स्टिकर चस्पा कर दिए हैं। बगैर मास्क पर 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। एमडीएस यूनिवर्सिटी में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद से ही सावधानियां बरती जा रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVKuDa
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...