मंडफिया में एक विवाहिता की माैत के मामले में उसके पिता ने अपने दामाद और उसकी पहली पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस काे परिवाद दिया है। परिवाद में 8 लाख रुपए का बीमा उठाने के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप पिता ने लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस परिवाद की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गंगापुर थाने में मृतक विवाहिता के पिता मोहनलाल जाट निवासी गुड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी 35 वर्षीय सुंदर का विवाह मंडफिया में हुआ था। माेहनलाल का आराेप है कि दामाद और उसकी पहली पत्नी उनकी बेटी सुंदर के साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। दोनों ने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी और आनन-फानन में सबूत नष्ट करने के चलते दाह
संस्कार कर दिया। उन लाेगाें ने सुंदर की हत्या कर पंखा गिरने से उसकी मौत होना बताया। माेहनलाल के अनुसार परिवारजनाें काे शव नहीं देखने दिया, लेकिन पता चला कि बेटी सुंदर की गर्दन अाैर दोनों हाथ टूटे हुए थे। नाक अाैर मुंह से खून निकल रहे थे। रिपाेर्ट में कहा गया कि हाल ही में सुंदर का 8 लाख रुपए का बीमा करवाया गया था। बीमा राशि प्राप्त करने की नीयत से दामाद ने उसकी पहली पत्नी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इधर, गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि इस संबंध में परिवाद मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भीलवाड़ा की बेटी की अहमदाबाद में जलने से माैत, ससुरालवालाें पर संदेह
भीलवाड़ा की एक और बेटी की भी अहमदाबाद में 90 प्रतिशत से ज्यादा जलने के बाद माैत हाे गई। पीहर पक्ष ने अहमदाबाद के संबंधित थाने में रिपोर्ट देकर जांच की मांग की है। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगाैड़ ब्राह्मण महासभा की महिला इकाई ने न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। भीलवाड़ा निवासी स्व. कन्हैयालाल की बेटी ममता का विवाह अहमदाबाद निवासी धर्मचंद के बेटे राजेश के साथ हुअा था। बताया गया कि ममता काे 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। बाद में ममता ने दम ताेड़ दिया। बताया गया कि घटना से करीब 8 दिन पहले ममता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। उस दिन वह पुलिस स्टेशन गई थी, लेकिन उसको समझा-बुझाकर घर ले
आए। पीहर पक्ष ने जीवराज पार्क के संबंधित थाने में रिपोर्ट दी है। इधर, श्री गुर्जरगाैड़ ब्राह्मण महिला महासभा की प्रदेशाध्यक्ष ममता शर्मा, जिलाध्यक्ष रजनी, भीलवाड़ा अध्यक्ष प्रतिमा द्विवेदी समेत अन्य महिला पदाधिकारियाें ने भीलवाड़ा कलेक्टर काे ज्ञापन देकर मामले की न्यायिक जांच करवाने और परिजनाें काे न्याय दिलाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gh7tdh
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...