सीएम ने वीसी में कोरोना जनजागरूकता आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की, वीसी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जुड़ी। https://ift.tt/33dZK8u

प्रदेश में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो स्तर पर वीसी की। दोपहर 12 बजे जनप्रतिनिधियों और शाम को अधिकारियों के साथ वीसी कर तैयारियों की समीक्षा की। गहलोत के साथ वीसी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जुड़ी। गहलोत ने कहा, इस अभियान को एक महीने तक बड़े जन आंदोलन के रूप चलाना होगा। ताकि हम कोराना के फैलाव को काफी हद तक कम कर सकें।

राजे ने कहा, महामारी से निपटने के लिए सभी को राजनीति से ऊपर उठकर इस आंदोलन को सफल बनाना होगा। सीकर अटल सेवा केंद्र में वीसी में शर विधायक राजेंद्र पारीक, सभापति जीवन खा, उप सभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर बलवंत सिंह चिराना, राजीव लोचन आदि मौजूद रहें। अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर वीसी में कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम जयप्रकाश, सीईओ जिला परिषद जेपी बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.देवेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, आरटीओ सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The CM reviewed the preparations for the Corona Public Awareness Movement in VC, former Chief Minister Vasundhara Raje also joined VC.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jw5tfL

Comments