ग्राम पंचायत लादीकाबास में 30 सितंबर को पंच-सरपंच पद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करना था, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। आरओ महेश कुमार ने बताया कि वे सुबह से शाम पांच बजे तक नामांकन भरने वालों का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम पांच बजे तक कोई नहीं आया। गौरतलब है कि पंचायत लादी का बास को हाल ही में नवनिर्वाचित पंचायत समिति अजीतगढ़ में शामिल कर दिया गया है। अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़े जाने के विरोध में पंच-सरपंच चुनाव का बहिष्कार करते हुए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है।
स्कूल के बाहर बने बरामदे में पोलिंग पार्टी पूरे दिन बैठी रही तथा वहीं पर चार बीएलओ भी बैठे रहे और नामांकन भरने का इंतजार करते रहे। शाम साढ़े पांच बजने के बाद भी स्कूल के बाहर लादी का बास ग्राम पंचायत के लोग बैठे रहे, लेकिन किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है कि लादी का बास ग्राम पंचायत को जब तक पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक वे चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे।
34 पंचायतों में सरपंच के लिए 278 नामांकन
फतेहपुर | पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए बुधवार को सरपंच पद के लिए 278 नामांकन दाखिल किए गए। सबसे अधिक नामांकन कायमसर पंचायत में 23 और सबसे कम तीन नामांकन हरसावा में दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शीलावती मीणा ने बताया कि गांगियासर में 16, भींचरी और देवास में 15-15 तथा पालास, रोलसाबसर, रोसावां और दीनवा लाडखानी में 10-10, हुडेरा, दांतरू, अठवास, बलोद भाखरा, गोडिया बड़ा में नौ, तिहावली, ठेड़ी, हेतमसर में आठ-आठ, सहनूसर, बिराणियां, बीबीपुर छोटा, मांडेला बड़ा में सात-सात, दाडूंदा ,ठिमोली, बांठोद, हिरणा और बेसवा में छह-छह, ढांढ़ण, खोटिया, ताखलसर, नयाबास, गारिंडा, बलोद छोटी और बीबीपुर में पांच-पांच, कारंगा बड़ा में चार और हरसावा बड़ा में तीन नामांकन दाखिल किए गए।
वार्ड पंचों के चुनाव में 368 वार्डों के लिए 600 नामांकन दाखिल किए गए। सबसे अधिक नामांकन ठेड़ी पंचायत के 14 वार्डों के लिए 30, बेसवा के 13 वार्डों के लिए 28 नामांकन दाखिल किए गए। सुबह से गांवों में पंचायत मुख्यालयों पर मेले जैसा माहौल रहा। महिलाएं गीत गाती हुई नामांकन दाखिल करने जा रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3in1twl
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...