पुलिस ने मंगलवार रात कृषि उपज मंडी गेट के पास से करीब 21 टन मूंगफली से भरा कंटेनर चोरी होने के मामले में कंटेनर व आरोपी को एक घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी दातारसिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार रात बूंदी के डावेटा-दबलाना निवासी कंटेनर चालक संपत्त सिंह राजपूत ने सीकर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि श्रीमाधोपुर मंडी गेट नंबर तीन के पास मूंगफली से भरा उसका कंटेनर खड़ा था, जिसे रामसिंह जाट चोरी कर खंडेला की तरफ ले गया।
सूचना श्रीमाधोपुर पुलिस को मिलने पर आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई व खंडेला रोड पर कंटेनर की तलाश में पुलिस ने गाड़ी दौड़ाई। पुलिस को कंटेनर खंडेला थाना इलाके के मोरली मोड़ के पास सड़क पर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक कंटेनर को तेज भगाने लगा तो पुलिस ने पीछा कर रुकवाया।
पुलिस ने चोरी के कंटेनर सहित आरोपी खंडेला के बरसिंहपुरा निवासी रामसिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चुराए गए कंटेनर व कंटेनर के अंदर रखी मूंगफली से भरी 600 बोरियों को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मूंगफली बेचने के लिए ही उसने कंटेनर को चुराया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के बारें में पूछताछ कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jlU2H6
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...