हाउसिंग बाेर्ड की 19 आवासीय याेजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई https://ift.tt/3ieNwkl

राजस्थान हाउसिंग बाेर्ड की जयपुर समेत प्रदेश में स्थित 19 नई आवासीय याेजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि काे 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले इन याेजनाओं में आवास आवंटन के लिए आवेदन 1 सितम्बर से लेने शुरू किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई थी।

कोरोना की वजह से अब हाउसिंग बाेर्ड ने इस पंजीकरण की अंतिम तिथि काे 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पिछले दिनाें सीएम ने 14 स्वतंत्र आवासीय याेजनाओं सहित चार मुख्यमंत्री जनआवासीय याेजना व कर्मचारियाें के लिए मुख्यमंत्री आवासीय याेजना लांच की थी। इन याेजनाओं में कुल 6663 आवास हाेंगे। इन याेजनाओं में से 10 याेजनाओं के लिए ऑनलाइन व 9 के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है।

ऑफलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पुस्तिका मय आवेदन पत्र 354 रूपए में संबंधित बाेर्ड कार्यालय में उपलब्ध है। हाउसिंग बाेर्ड कमिशनर पवन अराेड़ा ने बताया कि इन याेजनाओं काे लेकर लाेगाें में बड़ा उत्साह है। जनप्रतिनिधियाें की मांग पर पंजीकरण की तारीख काे 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। क्याेंकि काेराेना की वजह से कई लाेग आवेदन करने से वंचित रह गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Last date for registration in 19 residential schemes of Housing Board extended by 15 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SfZxvi

Comments