हनी ट्रैप में फंसाकर युवक का अपहरण, बंधक बना तीन लाख की फिरौती मांगी, दंपती गिरफ्तार https://ift.tt/3lASUkv

एनईबी थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाने व परिजनाें से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में 40 वर्षीय महिला सुरेंद्र कौर उर्फ सीतो व उसके पति गुरमीत सिंह मजबी सिख को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक तालीम को मुक्त कराया है। थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के रीगड गांव निवासी हारुन पुत्र कालू खान फकीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र तालीम की फिरोजपुर झिरका में दुकान है।

तालीम 29 अगस्त को अपनी दुकान पर गया, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारा बेटा तालीम हमारे कब्जे में है। अगर उसकी सलामती चाहते हो तो सुबह 8 बजे अयान हॉस्पिटल अलवर के पास तीन लाख रुपए लेकर आ जाना और अपना बेटा ले जाना।

इसके बाद हारुन व अन्य कुछ परिजन सुबह बताए गए हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो वहां तालीम नहीं मिला। इस बीच हारुन के मोबाइल पर बार-बार फोन कॉल आती रही। अारोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए तालीम के मोबाइल से उसके परिजनों से बात कर रहे थे और तालीम को उन्होंने हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद किया हुआ था।

आरोपी उसके परिजनों से लगातार फिरौती की मांग कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने तालीम की उसके परिजनों से मोबाइल पर बात कराई, ताकि उनको विश्वास हो सके कि तालीम आरोपियों के कब्जे में है। आरोपियों ने फिरौती की रकम न देने पर युवक के परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

मास्टर माइंड सुरेंद्र कौर ऐसे फंसाती है लोगों को
पुलिस ने बताया कि फिरौती मांगने वाले गिरोह की मास्टर माइंड सुरेंद्र कौर उर्फ सीतो है। वह अलग-अलग जगह पर जाकर व्यापारियों को अपने झांसे में लेकर उनके मोबाइल नंबर ले लेती है। इसके बाद मोबाइल पर बात कर उनके साथ संपर्क बढ़ाती है तथा विश्वास में लेने के बाद अपने ठिकाने पर बुलाती है। वहां उसे बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती मांगती है। सुरेन्द्र कौर का पति उसका मोबाइल व रुपए लूट लेते हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं, ताकि वे घबराकर खुद अपने परिजनों को रुपए लाने के लिए कह दे।

मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए गठित टीम ने बताए गए हाॅस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई तथा उस क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों व अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पता किया। इसके बाद पुलिस ने अपहृत युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और फिर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर तालिम को मुक्त करा लिया।

इस दौरान पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कौर उर्फ सीतो पत्नी गुरमीत सिंह व उसके पति गुरमीत सिंह पुत्र बाबू सिंह मजबी सिख निवासी ठाकर वाला कुआं रामनगर 60 फुट रोड थाना एनईबी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह, एएसआई शहजाद खान, हैंड कांस्टेबल राजेश सारण व जगदीश सिंह, दीन मोहम्मद, मुकेश, मूलचंद, समुंदर, मधुसूदन, प्रेमसिंह व रघुवीर आदि शामिल थे।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी चार मामले दर्ज हैं
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एनईबी थाने में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी महिला सुरेंद्र कौर व उसके पति गुरमीत के खिलाफ लोगों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने, बंधक बनाने, लूट का प्रयास करने सहित आबकारी अधिनियम के मामले दर्ज हैं।

तालीम के पिता की जुबानी-आरोपी मुझे गुमराह करते रहे, पुलिस की मदद से मुक्त हुआ बेटा
मेरे बेटे को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। आरोपियों ने 29 अगस्त की रात 9:30 बजे मुझे फोन कर कहा कि तेरा बेटा हमारे घर में घुसकर हमारी महिला के साथ गंदा काम कर रहा था। हमने तेरे बेटे को पकड़ लिया है। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए हैं। इसे यहां से ले जा। तीन लाख रुपए लेकर आना, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। मेरा बेटा तालीम मेरे दामाद की दुकान पर काम करता था। वहीं पर बेटे तालीम की आरोपी महिला से मुलाकात हुई थी।

आरोपियों ने तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी। मेरे पास रुपए नहीं थे। मैं अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर अलवर पहुंचा। इस दौरान आरोपी गुमराह करते रहे। पहले बोले कि तूलेड़ा गांव में आ जाओ। इसके बाद बोले कि दाउदपुर फाटक पर आ जाओ। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। फिर 30 अगस्त को सुबह मुझे फोन कर अयान हॉस्पिटल के पास बुलाया। यहां कोई आदमी नहीं मिला। आरोपियों ने फिर से फोन कर कहा कि हॉस्पिटल के पीछे वाले पार्क में पैसे देकर जाओ, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला।

इसके बाद हमने पुलिस का सहयोग लिया। पुलिस ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और मेरे बेटे को मुक्त करवा लिया। हमें तब राहत मिली, जब बेटे को अपनी आंखों से देख लिया। एनईबी थानाधिकारी हमारा सहयोग नहीं करते तो आरोपी मेरे बेटे के साथ कुछ भी कर सकते थे। आरोपी महिला मेरे बेटे को अपने जाल में फंसा कर मोटी रकम वसूलने की फिराक में थी।
- जैसा तालीम के पिता हारुन ने बताया

पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बिना जान-पहचान अनजान व्यक्तियों के बुलाने पर उनके बताए स्थान पर ना जाएं। किसी व्यक्ति के दावों पर विश्वास करने से पूर्व वास्तविकता की जांच अवश्य करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Young man kidnapped after being trapped in a honey trap, demanded ransom of three lakh as hostage, couple arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32DeZpY

Comments