वारदात की फिराक में घूम रहे थे दोनों बदमाश, कांस्टेबल पीछा कर थाने में लोकेशन बताता रहा, नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए https://ift.tt/3jrDs8k

शनिवार देर शाम एनईबी सुभाष नगर में 57 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार होने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो चेन स्नैचर्स 39 वर्षीय रणजीत सिंह जट सिख व 24 वर्षीय इंद्रजीत सिंह सरदार को एनईबी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की चेन, तीन मोबाइल व वारदात में उपयोग ली गई बाइक बरामद की है। ये बदमाश डीएसटी टीम के कांस्टेबल दीन मोहम्मद की सूझबूझ की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ सके, वरना दोनों बदमाश फिर से ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं।

थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को निरंजन पुत्र भगवान सहाय गुप्ता निवासी सुभाष नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त को शाम 6:30 बजे उसकी पत्नी बीना गुप्ता घर के बाहर घूम रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसकी पत्नी के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से इनपुट प्राप्त किया तथा मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर बदमाशों की पहचान की तो बदमाशों के अलवर शहर में ही होने की बात जानकारी सामने आई।

इस पर नाकेबंदी की गई। शक होने पर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा ने नाकाबंदी की मॉनिटरिंग की तथा पुलिस ने आरोपी रणजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी 159 विकास विहार निलोटी एक्सटेंशन थाना निहाल विहार दिल्ली व इंद्रजीत पुत्र सुखराज सरदार निवासी 45/ 46 वीरा कुंज निलोटी एक्सटेंशन थाना निहाल विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश अब तक 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

कांस्टेबल दीन मोहम्मद की सूझबूझ से ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश
पुलिस की डीएसटी टीम के कांस्टेबल दीन मोहम्मद की सूझबूझ से अंतरराज्यीय चेन स्नैचर रणजीत व इंद्रजीत सिंह पकड़ में आ सके। कांस्टेबल दीन मोहम्मद 30 अगस्त की दोपहर को अभय कमांड सेंटर कंट्रोल रूम बाइक से जा रहा था। तभी बाइक सवार संदिग्ध बदमाश कंपनीबाग के पास नजर आए। कांस्टेबल ने इसकी सूचना थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह को दी। थाना अधिकारी ने नाकाबंदी करा दी। इस दौरान कांस्टेबल दीन मोहम्मद ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश कंपनी बाग से बिजलीघर सर्किल व भगत सिंह सर्किल होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास जाकर खड़े हो गए।

थोड़ी देर बाद बदमाश बर्फखाना रोड होते हुए नेहरू पार्क की तरफ पहुंच गए। इसके बाद नेहरू पार्क से बदमाश अग्रसेन ओवरब्रिज से 200 फुट रोड की तरफ जा रहे थे। यहां एनईबी थाने के सामने पहले से नाकाबंदी थी। इसके चलते पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को ये बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद रामगढ़ थाना इलाके के गांव बंदोली में अपने परिचित के यहां रात को रुके थे और 30 अगस्त को वापस अलवर आ गए थे।

अब तक कितनों की चेन लूटी, यह तक याद नहीं

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश लंबे समय से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। इन्हें अब इनके द्वारा की गई वारदातों की संख्या भी याद नहीं। ये पावर बाइक का इस्तेमाल करते हैं तथा इसके लिए बाइक चोरी की भी करते हैं। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश मौका देखकर झपट्टा मारकर राहगीरों के गले से चेन तोड़ लेता है और फिर ये फरार हो जाते हैं। बदमाशों ने अलवर शहर की वारदातों में कैप का प्रयोग किया। ये महंगे ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनते हैं।

विभिन्न थानों में दर्ज हैं 33 मामले
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब 33 मामले दर्ज हैं। बदमाश रणजीत के खिलाफ पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, जनकपुरी दिल्ली व तिलक नगर दिल्ली में 5 मामले दर्ज हैं। बदमाश इंद्रजीत सिंह के खिलाफ दिल्ली के राजौरी गार्डन, जनकपुरी, तिलक नगर, हरी नगर, कीर्ति नगर, मायापुरी, क्राइम पुलिस स्टेशन दिल्ली, मोती नगर, पंजाबी बाग, इंद्रपुरी, विकासपुरी, पश्चिम विहार सहित निहाल विहार दिल्ली के थानों में करीब 28 मामले दर्ज हैं। ये बदमाश अलग-अलग जगह पर किराए के मकानों में रहते थे। जब गिरफ्तार होते थे तो अलग-अलग नाम व पते लिखवाते थे।

वाहन चोरी करने वाले दो बदमाश भी पकड़े
कोतवाली थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में 25 वर्षीय रवि शर्मा व 31 वर्षीय राम प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि 9 दिसंबर 2019 को गीतांजलि पुत्री अनिल भारद्वाज निवासी शिवाजी पार्क ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा आर्य नगर में नौकरी करती है। 6 दिसंबर 2019 को शाम करीब 4:30 बजे उसकी चाबी गुम हो गई थी। वह ऑफिस से चाबी लेने घर चली गई और वापस लौटी तो उसकी स्कूटी गायब मिली।

इसी प्रकार 1 जनवरी 2020 को संदीप मीणा पुत्र हेतराम निवासी हाजीपुर थाना कठूमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अलवर में किराए का कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। 25 दिसंबर 2012 को नंगली सर्किल स्थित कोचिंग सेंटर से अज्ञात बदमाश उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।

थाना अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध दुपहिया वाहन चोरों की तलाश की गई और बदमाश रवि पुत्र अजय शर्मा निवासी हजूरी गेट मोहल्ला व रामप्रसाद पुत्र किशोर सिंह यादव निवासी नवलपुरा मोरोड़ कला थाना राजगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने स्कूटी व बाइक चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी और बाइक को बरामद कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The two crooks were roaming in the crime scene, the constable chased and told the location in the police station, caught during the blockade


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32JaeeE

Comments