प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन सोमवार को होगा। रविवार को इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। जिले में बनाए गए 114 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 20 हजार 160 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्रकुमार रेना ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पूर्व आना होगा। एक घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए है। वरिष्ठ व्याख्याता डाइट उमा गौतम को परीक्षा का सह नोडल प्रभारी बनाया गया है। प्रश्नपत्र वितरण एवं परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षण को लेकर 21 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो अपने अधीन परीक्षा केन्द्रों पर उडनदस्ते का भी कार्य करेंगे। इसके साथ ही एक जिला स्तरीय टीम का भी गठन किया गया है। जो उडनदस्ते का कार्य करेगी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसे में मास्क लगाकर आने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जा सकेगा।
सर्वाधिक परीक्षार्थी टोंक में, टोडरायसिंह में सबसे कम
जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में सर्वाधिक परीक्षार्थी व केन्द्र टोंक में है। टोंक ब्लॉक में 27 केन्द्रों पर 5220 छात्र परीक्षा देंगे। जबकि टोडा ब्लॉक में बनाए गए 11 केन्द्रों पर 1815 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार निवाई क्षेत्र में 22 केन्द्रों पर 3615, मालपुरा के 20 केन्द्रों पर 3390, देवली के 21 केन्द्रों पर 3660 तथा उनियारा उपखंड के 13 केन्द्रों पर 2460 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीडीओ रेना ने बताया कि प्रश्नपत्र सोमवार सुबह 6 बजे कोष कार्यालय से प्राधिकृत अधिकारियों के माध्यम से सुरक्षा के बीच परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lywj8g
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...