शहर में बिजली निगम के सात कार्यालयों व जीएसएस पर भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन https://ift.tt/3bfZ04V

कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करने सहित अन्य मांगों काे लेकर हल्ला बाेल कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में बिजली निगम के सात कार्यालयाें व जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर बिजली नगम के अधिकारियाें काे ज्ञापन सौंपे गए।

भाजपा केशव मंडल की ओर से बिजलीघर चाैराहा स्थित बिजली निगम कार्यालय, शिवाजी पार्क मंडल की ओर से रणजीत नगर स्थित जीएसएस कार्यालय, भाजपा अनुसूचित माेर्चा की ओर से बुधविहार स्थित जीएसएस, माधव मंडल की ओर से जेल चाैराहा स्थित बिजली निगम कार्यालय, विवेकानंद मंडल की ओर से लाल डिग्गी स्थित जीएसएस कार्यालय व भाजपा महिला माेर्चा की ओर से टाउन हाॅल स्थित बिजली निगम कार्यालय प्रदर्शन किया गया।

कालीमाेरी स्थित बिजली निगम कार्यालय पर भाजपा युवा माेर्चा के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथाें ने तख्ती लेकर बिजली बिल माफ कराे, फ्यूल चार्ज माफ कराे के नारे लगाए। धरना देने के बाद सभी जगह भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरूका, विधायक संजय शर्मा, मंडल अध्यक्षाें, माेर्चा अध्यक्षाें व संयाेजक के नेतृत्वाें में ज्ञापन साैंपे गए। इधर, भाजपा मंडल की ओर से चिकानी स्थित बिजली निगम कार्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन किया गया।

ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि काेराेना काल के बिजली के बिल माफ हाें, बढ़ा हुआ विद्युत शुल्क, फ्यूल चार्ज व स्थाई शुल्क वापस लिया जाए, बिजली कटाैती वापस हाे और किसानाें काे सब्सिडी पुन: शुरू की जाए। ज्ञापन के बाद सभी जगह मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है। पहली बार जब लाॅकडाउन था ताे बिजली के बिल स्थगित कर दिए थे। अब स्थगित बिजली के बिलाें की वसूली की जा रही है।

बिजली दरें, फ्यूल चार्ज व स्थाई शुल्क बढ़ा दिया, सेस लगा दिया। पांच महीनाें से बंद प्रतिष्ठानाें के हजाराें रुपए के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। धरना स्थलाें पर कोरोना गाइड-लाइन की पालना नहीं की गई। इस दौरान साेशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया। कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। शहर के अलावा बहरोड़, भिवाड़ी, मुंडावर, नीमराना, बानसूर, खेड़ली, राजगढ़, मालाखेड़ा, थानागाजी सहित अन्य जगह धरना-प्रदर्शन हुए।

धरना-प्रदर्शन में ये रहे माैजूद
केशव मंडल की ओर से हुए धरना-प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरुका, विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल, पूर्व नगर परिषद सभापति अशाेक खन्ना, मीना सैनी, जिला महामंत्री पवन जैन, जिलामंत्री दीपक पंडित, शशि तिवाड़ी आदि माैजूद थे। शिवाजी पार्क मंडल की ओर से इंद्रजीत सिंह पाटा के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने में देशराज वर्मा, अशाेक पाठक, पार्षद शीला जांगिड़, मनाेज शर्मा माैजूद थे।

भाजपा महिला माेर्चा के धरने में मंडल अध्यक्ष आरती बहुगुणा, संयाेजक सुनीता सैनी, प्रेमलता शर्मा, कृष्णा खंडेलवाल, पार्षद अंजू शर्मा, तारामणी शर्मा, शम्मी सेतिया माैजूद थीं। माधव मंडल के धरने में मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, मंडल प्रभारी जितेंद्र राठाैड़, केके मदान माैजूद थे। विवेकानंद मंडल के धरने में मंडल अध्यक्ष नवीन खंडेलवाल, दीपक शर्मा, जितेंद्र राठाैड़, केजी खंडेलवाल माैजूद थे। भाजपा युवा माेर्चा द्वारा धरना-प्रदर्शन माेर्चा के जिलाध्यक्ष पं. जले सिंह के नेतृत्व में किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP protests at seven power corporation offices and GSS in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfZat3

Comments