फरार दीपक साेनी है स्नेचिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तारी के बाद खुल सकती हैं कई वारदात https://ift.tt/34MOzF2

एन ब्लाॅक निवासी महिला का माेबाइल लूटकर भागे तीन में से गिरफ्तार दाे आराेपियाें काे रविवार काे रिमांड पूरा हाेने पर न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया है। फरार चल रहा तीसरा युवक लूट,चाेरी और छीनाझपटी की वारदाताें का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। काेतवाली पुलिस फरार आराेपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। जांच अधिकारी एएसआई लाल बहादुर ने बताया कि आराेपी हाउसिंग बाेर्ड पुरानी आबादी निवासी हरविंद्रसिंह लबाणा और राजेंद्र नायक उर्फ राजा बाबू काे 28 अगस्त काे गिरफ्तार किया गया था।

आराेपियाें ने एन ब्लाॅक निवासी ममता सेठी से राधेश्याम काेठी राेड पर 13 अगस्त काे माेबाइल लूटकर भाग गए थे। घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमराें के फुटेज में बुलेट बाइक पर तीन आराेपी युवक दिखाई दिए थे। पीड़िता से माेबाइल लूटने वाले दाे आराेपी गिरफ्तार कर रविवार काे अदालत में पेश किया गया। इनका तीसरा साथी हाउसिंग बाेर्ड निवासी दीपक साेनी पुत्र पहलवान डेंटर पेंटर फरार हाे गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5nbhZ

Comments