राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना (संवीक्षा) कराने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर फोन कर अंक बढ़वाने का झांसा देने वाले अवांछित तत्वों के विरुद्ध सोमवार को सिविल लाइंस थाने में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है।
बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड को लगातार सूचना मिल रही है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति संवीक्षा कराने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क साधकर फेल से पास अथवा अंक बढ़वाने का झांसा दे रहे हैं। इस एवज में धनराशि की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में अवांछित तत्व एक बैंक विशेष का खाता संख्या भी बता रहे हैं कि इस खाते में अमुक राशि जमा करा दी जाये तो उनके अंक बढ़ सकते हैं।
कंट्रोल रूम पर दी जा सकती है सूचना
सचिव सेंगवा ने बोर्ड परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि यदि कोई संवीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़वाने का झांसा देता है तो कदापि ऐसे झांसे में न आयें। ऐसे व्यक्तियों की सूचना निकटवर्ती पुलिस थाने में दे अथवा बोर्ड के कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 व 2632869 पर सूचित किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त बोर्ड की ई-मेल आई डी secy-boser-rj@nic .in पर भी सूचना दी जा सकती है। उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यदि परीक्षार्थी अवांछित तत्वों को परीक्षा में अंक बढ़वाने के नाम पर किसी प्रकार की धनराशि देते हैं तो वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTxPYZ
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...