रविवार रात कंपनी बाग, वंडर मॉल के पास मरेठिया बास निवासी दो भाइयों पर बदमाशों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक भाई के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया व दूसरे भाई का गला दबाया गया। दोनों भाई घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है। बदमाश चेन व नकदी भी लूट ले गए। घटना की रिपोर्ट शहर कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश बेनीवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके मकान के सामने दो पक्ष झगड़ा कर रहे थे। उनकी आवाज सुनकर छोटा भाई हरीश बेनीवाल बाहर आया और राहगीरों की मदद से दोनों पक्षों को समझाकर वहां से भेज दिया। आधे घंटे बाद मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पांच-छह लोग हथियारों से लैस होकर आए और मकान के बाड़े में गायों को चारा डाल रहे हरीश पर हमला किया। बदमाशों ने हरीश का गला दबा दिया।
हरीश की आवाज सुनकर एटीएम पर तैनात गार्ड ने शोर मचाया तो दूसरा छोटा भाई प्रमोद भागकर वहां पहुंचा। बदमाशों ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आ गए। इस बीच बदमाश वंडर मॉल की ओर भाग गए। भागते समय एक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और बदमाश गिर गए। बाद में वे इस मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर भाग गए। बदमाश सोने की चेन व 2300 रुपए भी लूट ले गए।
कुछ देर में पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। घायल दोनों भाइयों को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से हरीश को डॉक्टरों ने जयपुर रैफर दिया। इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34RBNFc
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...