मोहर्रम की 11 तारीख के मौके पर सोमवार को दरगाह में बज्म ए सलाम हुआ। मंगलवार को तीजे की मजलिस होगी और बुधवार से दरगाह में कव्वालियों का दौर शुरू हो जाएगा। कोविड-19 के चलते दरगाह में कव्वालियां कम हो रही हैं।
अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने बताया कि सोमवार को तड़के चार बजे परंपरा के अनुसार ताजिये शरीफ को झालरा के पास बने विशेष टैंक में सैराब कर दिया गया। इधर, रात को आस्ताना शरीफ मामूल होने के बाद दरगाह के महफिल खाना में बज्मे सलाम पेश किया गया। हर साल यह सलाम छतरी गेट स्थित इमाम बारगाह में होता है, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते दरगाह में ही कराया गया। अंगाराशाह ने बताया कि तीजे की मजलिस मंगलवार रात को मकबरे में ही हाेगी।
बुजुर्ग शायर सैयद मन्नान राही बयान करेंगे
नियाज के बाद तबर्रुक तकसीम किया जाएगा। पंचायत अंदरकोटियान के मोहर्रम कन्वीनर एसएम अकबर ने बताया मंगलवार रात को इशा की नमाज के बाद हताई में नियाज होगी। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया जाएगा।
कव्वाली कल से
दरगाह में चांद रात के एक दिन पूर्व से कव्वालियां थम जाती हैं। कव्वालियां बुधवार से शुरू हो जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNWa9T
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...