माकन ने पहले दिन 46 कांग्रेसी नेताओं से फीडबैक लिया, सरकार के काम को सराहा, मंत्रियों से रिपोर्ट कार्ड भी पूछा https://ift.tt/3gLFA9x

राजस्थान कांग्रेस में खींची दरारों को भरने राजस्थान पहुंचे नए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को पीसीसी पहुंच कर करीब 46 कांग्रेसी नेताओं से वन टू वन बातचीत की। माकन ने कहा कि अब राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी वाली बात नहीं है। हम इससे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन और कैसे मजबूत किया जाए। सरकार के साथ बेहतर समन्वय कैसे हो इसे लेकर बातचीत की जा रही है। हालांकि दौरे के पहले ही दिन गुटबाजी साफ नजर आ गई।

मंत्रियों से पहले माकन से मिलने पहुंचे पायलट समर्थक विधायक हेमाराम व दीपेंद्र सिंह शेखावत ने माकन से अकेले में मिलने की शर्त रख दी। माकन के साथ मौजूद सह प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को वहां से उठकर जाना पड़ा। इसके बाद दोनों विधायकों ने माकन के सामने अपनी बात रखी।

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि माकन ने मिलकर सभी लोगों ने सरकार और संगठन की बात रखी और अपने सुझाव दिए। सरकार के मंत्रियों ने अपने रिपोर्ट कार्ड दिए वह बहुत उत्साह वर्धक है। हमारे घोषणा पत्र से मिलान करवाकर इसका विश्लेषण करेंगे। माकन के इस फीडबैक दौरे में सरकार के मंत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सांसद शामिल रहे।

इनमें बीडी कल्ला, रघु शर्मा, रामेश्वर डूडी, राम नारायण मीणा परसादीलाल लाल मीणा, ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया महेंद्र चौधरी, मोहन प्रकाश, धीरज गुर्जर, अशोक चांदना, गणेश घोघरा, नरेंद्र बुडानिया, अश्कली टाक, परसराम मोरदिया बाबूलाल नागर के नाम शामिल हैं।


फीडबैक बैठक के बाद माकन ने शाम 6 बजे पीसीसी में प्रेस कांफ्रेस भी की। माकन ने प्रेस कांफ्रेस में सरकार के काम काज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों को 5 साल में जो काम करने थे, उनमें से 70 फीसदी काम 2 साल में ही कर लिए गए हैं।

माकन ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्रियों महीने में एक बार संगठन की बैठक लेनी है। प्रदेश में राजनैतिक नियुक्तियों और संगठन में फेरबदल की बात पर माकन ने कहा कि हमने अपने मन और दिमाग में तय कर रखा है कि कब बदलाव करना है।

पायलट गुट के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह ने कहा सारी जानकारी देंगे
पायलट गुट के एक अन्य वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत भी माकन से मुलाकात की। बातचीत के बाद शेखावत ने कहा कि माकन से मैंने भी मेरे मन की बात की हैं । उन्होंने कहा कि जो माकन चाहते हैं उन्हें निश्चित रूप से सारी जानकारी देंगे। वे काफी समक्ष व्यक्ति हैं और निश्चित रूप से अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महासचिव प्रभारी शॉक आबजर्वर का काम करते हैं। वह उपर की बात नीचे और नीचे की बात उपर तक पहुंचाते है।

हेमाराम ने अकेले में की बात
सचिन पायलट गुट के प्रमुख सिपेहसालार माने जाने वाले वरिष्ठ विधायक हेमाराम ने माकन से अकेले में मुलाकात की। हेमाराम माकन से मिलने पहुंचे तब विवेक बंसल भी वहां बैठे हुए थे। इस पर हेमाराम ने कहा कि वे उनसे अकेले में ही बात करना चाहते हैं। हालांकि माकन से मिलने बाद हेमाराम ने कहा कि अब कोई नाराजगी नहीं है।

पार्टी और संगठन कैसे मजबूत हो और 2023 का चुनाव कैसे जीतें इस पर बात की। आलाकमान जिसे ठीक समझेगा उसे संगठन में भी मौका मिलेगा। माकन साहब से कहा कि सभी को साथ लेकर चलें। उम्मीद है जो विवाद से वे खत्म होंगे। अच्छा काम होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान पहुंचे नए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को पीसीसी पहुंच कर करीब 46 कांग्रेसी नेताओं से वन टू वन बातचीत की


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GajBw5

Comments