केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म तथा सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें आयात कम से कम कर निर्यात को बढ़ाना होगा। यह सब तभी संभव है जब हम अधिकांश उत्पाद देश में ही तैयार करें। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। वे सोमवार को भिवाड़ी के पथरेड़ी में 210 करोड़ रुपए की लागत से तैयार केंद्र सरकार के एमएसएमई सेंटर के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
5 साल में ऑटोमोबाइल का हब बनेगा भारत
गड़करी ने कहा देश में ऑटोमाबाइल बाजार 4 लाख 85 हजार करोड़ रुपए का है। एक लाख 45 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है। बजाज और टीवीएस कंपनी आज 50 प्रतिशत तक निर्यात कर रही है। हमें इस इंडस्ट्री को 10 लाख करोड़ तक ले जाना है जिससे यह इंडस्ट्री सबसे अधिक रोजगार देने वाली बनेगी। पांच साल के भीतर भारत दुनिया में ऑटोमोबाइल का हब बन जाएगा। इससे राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों को लाभ होगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में बचाए 16 हजार करोड़ रुपए
उन्होंने कहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से मुंबई केवल 12 घंटे में पहुंच जाएंगे। यह रोड अलवर से होकर निकल रहा है। एक लाख करोड़ रुपए के इस काम में पिछड़े इलाकों को चुना। वहां मैनपावर भी सस्ती होती है। जमीन भी सस्ती मिल जाती है। ऐसे में हमने 16 हजार करोड़ रुपए बचाए। इससे रोड के आसपास का क्षेत्र भी विकसित होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bd3MAl
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...