बीजेपी के हल्ला बाेल प्रदर्शन की कड़ी में भले ही कुछ विधायक या पूर्व विधायकों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई लेकिन प्रदेश में 1600 से अधिक जगहों पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके बिजली के मुद्दे पर ज्ञापन देकर अपनी ताकत दिखाई।
बीजेपी ने प्रदेशभर में सभी जिलों, बूथों एवं मण्डलों तक कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ, चार महीने की बिजली बिल माफी, बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज और स्थायी शुल्क हटाने, किसानों को प्रतिमाह 833 रुपए अनुदान शुरू करने, किसान कर्जमाफी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश के सभी जीएसएस पर ज्ञापन दिए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आमेर के मानपुरा माचेड़ी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिए।
प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कोटा रामगंजमंडी, प्रदेश महामंत्री सांसद दीया कुमारी ने हवामहल जयपुर, सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर, ने, सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़, सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर, सांसद भागीरथ चैधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनीता भदेल, जिलाध्यक्ष प्रियाशील हाड़ा ने अजमेर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सिविल लाइन्स जयपुर, विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर, विधायक बिहारी विश्नोई ने नोखा, विधायक सिद्धि कुमारी ने बीकानेर, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, नारायण पंचारिया ने जोधपुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चैमूं, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने जसवन्तपुरा जीएसएस, सांसद सुमेधानंद एवं प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने सीकर के पिपराली मंडल में, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव ने वैर और भरतपुर जिलाध्यक्ष डाॅ. शैलेष सिंह ने भरतपुर जिले में ज्ञापन दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jqh9js
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...