साेमवार काे इस मानसून सीजन के चार में से तीन महीने बीत गए हैं। जिले में अभी तक औसत बारिश के मुकाबले 66.26 मिमी कम बारिश हुई है। इस मानसून सीजन में 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक जिले में औसत बारिश 359.24 मिमी हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान औसत बारिश 425.5 मिमी हाेनी चाहिए थी।
रविवार शाम 4 बजे से साेमवार सुबह 8 बजे तक 16 घंटे के दौरान जिले में 92 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश जयसमंद में 19 मिमी हुई। सिलीसेढ़ बांध में दाे इंच, समरसराेवर बांध में दाे इंच व जैतपुर बांध में एक इंच पानी घट गया। साेमवार काे दिन में बारिश नहीं हाेने के कारण पिछले दिन की तुलना में अलवर शहर के अधिकतम तापमान में दाे डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। साेमवार काे अलवर शहर का अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम तापमान 24 रहा। दोपहर तक शहर में बादलाें की आवाजाही रही।
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार शाम 4 बजे से साेमवार सुबह 8 बजे तक अलवर तहसील में 12, मुंडावर व गाेविंदगढ़ में 9- 9, अलवर सिंचाई विभाग कार्यालय व बाहदुरपुर में 7- 7, सिलीसेढ़ में 6, साेड़ावास में 5, बहादुरपुर में 4, नीमराना में 3, थानागाजी, बहराेड़, बानसूर, तिजारा व रामगढ़ में 2-2 तथा किशनगढ़बास में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सिलीसेढ़ बांध में 20.8, मंगलसर बांध में 16.8, मानसराेवर बांध में 10.7, जयसागर बांध में 6.11, जैतपुर बांध में 2.10, बघेरीखुर्द बांध में 2.6 व समरसराेवर बांध में 4.1 फुट पानी था। कला महाविद्यालय के भूगाेल के प्राे. विजय वर्मा का कहना है कि पूर्ण रूप से न्यूनतम वायुदाब का केंद्र नहीं बनने के कारण यहां कभी-कभी बारिश हाे रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाएं यहां बारिश करा रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34NGdwQ
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...