मौत के बाद बुजुर्ग पॉजिटिव, पुलिस ने श्मशान से 100 से ज्यादा लोग वापस भेजे https://ift.tt/3bev9Kg

संक्रमण के मामले में जिले में दूसरी खराब स्थिति के बावजूद बहरोड़ में लोग लापरवाही नहीं छोड़ रहे। सोमवार को कस्बे में 70 साल के बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग पहुंच गए। इसी बीच बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पता चलते ही पुलिस प्रशासन श्मशान घाट दौड़ा।

जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को देख अफसरों के पसीने छूट गए। तुरंत सभी को घर भेजा और क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए। शव के संपर्क में आए करीब 40 लोगों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक प्रभारी डॉ आदर्श अग्रवाल ने बताया कि कस्बे के नैनसुख मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक की रविवार रात मृत्यु हो गई थी। मृतक 29 अगस्त को खांसी और जुकाम होने पर सीएचसी आए तो उनका सैंपल लिया गया। बुजुर्ग को बीपी, शुगर और ब्लड कैंसर पहले से था।

सोमवार सुबह की रिपोर्ट में बुजुर्ग पॉजिटिव आए तो रैपिड रेस्क्यू टीम उनके घर पहुंची। जहां पता चला कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने ले गए हैं। यह सुनकर मेडिकल टीम ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। पुलिस श्मशान पहुंची तो वहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद मिले। मौके की नजाकत देख सभी को मृतक के पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। लोग सकते में आ गए। सभी को वापस भेज होम क्वॉरेंटाइन होने को कहा गया। सिर्फ चार परिजनों की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार कराया गया।

संक्रमित के अंतिम संस्कार में भीड़ पहुंचने से घबराया प्रशासन, संपर्क में आए 40 लोग क्वारेंटाइन
मृतक की पुत्रवधू बर्डोद सीएचसी में कार्यरत है। वह भी पहले कोविड पॉजिटिव आ चुकी है। इसके बावजूद लोगों ने सावधानी नहीं बरती। अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग पहुंच गए। बीसीएमओ डॉ अग्रवाल ने बताया कि मृतक के संपर्क में आए करीब 40 लोगों की पहचान हुई है। इन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया है और मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से चौथी मृत्यु हुई है। इससे पहले भीटेड़ा में पूर्व सरपंच, बर्डोद के रिटायर्ड शिक्षक, कल्याणपुरा के हलवाई की मौत हो चुकी है। सभी मृतकों को पहले से शुगर व ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियां थीं।

10 नए संक्रमितों में 7 गंडाला निवासी
उपखंड क्षेत्र में 10 नए पॉजिटिव भी मिले हैं। इनमें 7 गंडाला और 3 बहरोड़ कस्बा निवासी हैं। गंडाला गांव में अब तक 93 संक्रमित मिल चुके हैं। पूरा उपखंड ही सामुदायिक संक्रमण की स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। यह चिंता खुद एसडीएम जाहिर कर चुके हैं।

अलवर में 150 नए संक्रमित, अब तक 8446 हुए
जिले में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट, महिला डॉक्टर व पुलिस कर्मियों सहित 150 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब तक कुल 8446 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। जबकि बहरोड़ निवासी रिटायर्ड शिक्षक सहित कुल 35 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें से 6499 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सोमवार को भी 179 संक्रमित ठीक हुए। जिले में अब 1912 एक्टिव केस हैं। इनमें से 1641 लोग होम आइसोलेट हैं। जबकि 50 लोगों को जिले से बाहर इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elderly positive after death, police send back more than 100 people from crematorium


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTOR9f

Comments