केपाटन, हिंडौली, कापरेन, देई में बारिश https://ift.tt/3k9TZ2a

शहर में शुक्रवार शाम को 45 मिनट तक झमाझम बरसात से किसानों की सूखती फसलों को जीवनदान मिल गया। दिनभर की उमस के बाद तेज हवा के साथ शाम 4 बजे शुरू हुई बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला। धान उत्पादक किसानों ने कहा कि बरसात के अभाव में ट्यूबवेल हवा फेंकने लगे थे। इस बरसात से थोड़ी राहत मिल गई है।

हिंडौली. कस्बे में शुक्रवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और मौसम सुहाना हो गया। कुछ देर बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। किसानों ने बताया कि इस बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है।

कापरेन. कस्बे में शुक्रवार सुबह से ही तेज उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हुई। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ आधे घंटे बारिश हुई। देई. कस्बे के बूंदी रोड पर पीडब्ल्यूडी के सामने शुक्रवार को बरसात होने के बाद नाला अवरूद्ध होने से महेंद्र जिंदल के मकान में बरसात का पानी घुस गया। जिंदल ने बताया कि पंचायत की ओर से नालों की साफ-सफाई नहीं करने से नाला अवरूद्ध हो गया। इससे पानी मकान में घुसने पर मोटर और बाल्टी से भरकर बाहर निकाला। इससे रहने-खाने में समस्या उठानी पड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केशवरायपाटन. शहर में झमाझम बरसात से गर्मी से मिली थोड़ी राहत।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EBhqkt

Comments