गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में सत्र 2020-21 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र https://ift.tt/2WgvXHf पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि आवेदन करते समय सभी जरूरी सूचनाएं, दस्तावेज मसलन मार्कशीट, सर्टिफिकेट, बोनस के लिए प्रमाणपत्र स्कैन कर साइट पर अपलोड करें। ओबीसी वर्ग के प्रमाणपत्र एक जुलाई-017 के बाद के ही मान्य होंगे। एक साल से पूर्व के होने पर शपथपत्र साथ में अपलोड करना है।
वहीं, ईडब्लूएस के प्रमाणपत्र एक जुलाई-2019 के बाद के ही मान्य होंगे। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण मेरिट, प्रतीक्षा सूची के पात्र छात्रों के दस्तावेजों का ऑफलाइन वेरिफिकेशन नहीं होगा। अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर ही पात्रता की जांच होगी, ऐसे में छात्र कोई फर्जी या कांट-छांटवाले प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करें। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त और कॉलेजों में आवेदनाें के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि 14 अगस्त है।
अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का 17 अगस्त को जारी होगी। छात्रों द्वारा ईमित्र, नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड पर शुल्क जमा कराने की अंतिम 22 अगस्त है। प्रवेशित छात्रों की पहली सूची का प्रकाशन 25 अगस्त को होगा। ज्यादा अधिक जानकारी के लिए छात्र कॉलेज की हेल्प-डेस्क के डॉ. एनके जेतवाल, डॉ. सीमा कश्यप, डॉ. दिनेशकुमार वर्मा को फोन कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dlhOV
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...