अवैध खनन के दौरान मिट्‌टी ढही, दो मजदूरों की हुई मौत https://ift.tt/319Fv9N

क्षेत्र में गुगोर किले के पीछे अमेठियों के समीप शुक्रवार को अवैध रूप से खुदाई करते समय मिट्‌टी ढहने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। पीड़ित परिवारों को मुआवजा, अवैध खनन पर रोक और इसमें लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन किया।

गुगोर गांव में किले के पीछे स्थित कराड़ पर गहरी खाई में ट्रैक्टर-ट्राॅली व मजदूर लेकर कुछ लोग मिट्‌टी लेने गए थे। साढ़े 11 बजे खुदाई करते समय मिट्टी ढहने से गुगोर निवासी सोनू मेवाती (18) व रवि खारोल (22) खाई में दब गए, जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aV1F3

Comments